पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने बुधवार को वृंदावन के शिव मंदिर में रुद्राभ‍िषेक क‍िया. इस दौरान उन्‍होंने अपने पिता लालू यादव के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. पूरे विधि-विधान के साथ उन्होंने पूजा को संपन्न कराया. ज्ञात हो कि मंगलवार को गोवर्धन में मथुरा पुलिस ने पूजा अर्चना से उन्हें रोक दिया था जिसके वाद आज वृंदावन में तेज प्रताप ने पूजा की.

यह भी पढ़ें:

मथुरा में बिना दर्शन के लौटे तेजप्रताप, योगी सरकार पर लगाया आरोप

तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उनको मथुरा में दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका था. इस कारण वह पूजा नहीं कर पाए थे.  उन्होंने कहा था कि अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत में जल्द सुधार हो इसके लिए वह वृंदावन में हैं. उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे, जहां उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका और आधे घंटे तक थाने में ही बिठा कर रखा था. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा किया. पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ पुलिस अधिकारियों के परिवार वालों को जाने दिया जा रहा था. बहरहाल इस कारण तेज प्रताप यादव को गोवर्धन पर्वत पर बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा था.