मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरारु गांव का है, जहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा है. यही नहीं, जुलूस में हथियारों की डमी का प्रदर्शन भी किया गया, जिसने प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. 

वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है. उनका कहना है कि मुहर्रम जैसे धार्मिक मौके पर इस तरह विदेशी झंडे का प्रदर्शन परंपरा और भावनाओं के विरुद्ध है. कई लोगों ने इसे धार्मिक भावना को आहत करने वाला कृत्य बताया है और इस पर सवाल उठाए हैं कि आखिर इसका मकसद क्या था?

हालांकि, अभी तक इस घटना पर प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसियां वीडियो की जांच में जुट गई हैं. वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि यह महज कुछ युवकों की नासमझी थी या इसके पीछे कोई खास संगठन या विचारधारा सक्रिय है. 

स्थानीय प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही जांच के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि क्षेत्र में फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है.