पटना (PATNA) : राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर आईजी जितेंद्र राणा ने यह कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पर लगातार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने और गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप है.
सूत्रों के अनुसार, गोपाल खेमका हत्याकांड की जाँच में भी थानाध्यक्ष राजेश कुमार की भूमिका सवालों के घेरे में थी. इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में समय पर आवश्यक कार्रवाई न करने और सुराग न जुटा पाने पर उच्च अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने हाल ही में थाना स्तर पर की गई आंतरिक समीक्षा में राजेश कुमार के कार्यों की विस्तार से जाँच की थी. इस समीक्षा में कई ऐसे बिंदु सामने आए जिनमें थानाध्यक्ष की लापरवाही साफ़ झलक रही थी. खासकर, इलाके में बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता की लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
आईजी जितेंद्र राणा ने थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जाँच के भी आदेश दिए हैं. विभागीय सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. इस निलंबन को पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
Recent Comments