पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है.इसी क्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज पटना पहुंचे. एयरपोर्ट से वे सीधे मधुबनी जिले के बिस्फी राजनगर क्षेत्र के लिए रवाना हुए, जहां वे भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़े नक्सलवाद पर क्या कहा

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद सावंत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी.जब उनसे पूछा गया कि “क्या नक्सल प्रभावित क्षेत्र पूरी तरह नक्सल मुक्त हो पाएंगे?” तो उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा बिल्कुल, केंद्र सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है. और जब देश के गृह मंत्री ने कह दिया है, तो यह तय मानिए कि इलाका पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त किया है, और बिहार भी इससे अछूता नहीं रहेगा.

बिस्फी में चुनावी गर्मी तेज

प्रमोद सावंत का यह दौरा भाजपा की ओर से उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसमें वह राष्ट्रीय नेताओं को मैदान में उतारकर स्थानीय उम्मीदवारों को मजबूती देने में लगी है. बिस्फी और आसपास के इलाकों में नक्सल प्रभाव और सुरक्षा एक अहम चुनावी मुद्दा रहा है.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा नक्सलवाद के मुद्दे को चुनाव में एक मजबूत हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है, जबकि विपक्ष इसे जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है.