टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के 50 लाख से ज्यादा महिलाओं के लिए खुशखबरी आ गई है. मंईयां योजना के 16वीं किस्त को लेकर भुगतान की तिथी तय हो गई है. यानी की नवंबर की राशि जल्द ही लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसको लेकर विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. बताते चलें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 2,80,000 लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त जल्द ही ट्रांसफर कर दी जाएगी. उम्मीद है कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी लाभार्थियों के खातों में राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी. इस योजना के तहत हर लाभार्थी के खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजे जाते हैं.

क्या कहते है सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक

सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने बताया कि राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसलिए, खातों में राशि जमा होने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा. गौरतलब है कि ज़िले में इस योजना के लिए 37,000 आवेदक थे. हालांकि, विभिन्न कारणों से स्वीकृत आवेदकों की संख्या केवल 2,80,000 से 85,000 ही है. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है. कई लाभार्थी अपने खातों में तकनीकी समस्याओं के कारण भी भुगतान प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. हर महीने ऐसे हज़ारों मामले सामने आते हैं, जिनमें अक्सर डीबीटी न होने और आधार कार्ड का मिलान न होने जैसी समस्याएं शामिल होती हैं.

विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में भेज दी जाएगी.