पटना (PATNA) : राजधानी पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमाता था.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने एडीजी स्तर के अधिकारी के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी — adg.patna.gov@gmail.com बनाई थी. इस ईमेल पर आईपीएस का लोगो लगाकर वह सरकारी कामकाज में दखल देता था और अधिकारियों व कर्मचारियों को गुमराह करता था.
नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. छापेमारी के दौरान आरोपी को धर दबोचा गया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है.
पूछताछ में आरोपी ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार कर ली है. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1479/25 दर्ज किया गया है. आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता-2023 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट की धारा 66(C)(D) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी से उसके नेटवर्क और अब तक किए गए अपराधों की गहन जांच की जा रही है.
Recent Comments