पटना (PATNA) : पटना में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना एयरपोर्ट के पास एक चलती हुई कार अचानक पलट गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही कार एयरपोर्ट के सामने बने ब्रिज के नीचे स्थित टर्निंग पॉइंट पर पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पलट गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नींद आ रही थी, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. राहत की बात यह है कि दुर्घटना में किसी की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. सूचना मिलते ही हवाई अड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल वाहन को सड़क से हटाया जा रहा है, जिससे यातायात अस्थायी रूप से बाधित हुआ है.