पटना(PATNA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सुपुत्र यानि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा तेज है. इसी को लेकर निशांत कुमार राजनीति गलियारे में छाए हुए हैं, क्योंकि उनकी राजनीति में एंट्री के लिए कयास लगाए जा रहे हैं. ये अलग बात है कि इस पर नीतीश कुमार ने अब तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है, ना ही निशांत ने अब तक इस पर बयान दिया है. निशांत हमेशा से ही राजनीति में एंट्री पर इंकार करते आये है.इसी बीच बिहार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने निशांत कुमार को लेकर एक बयान दे दिया है.जिसके बाद राजनीति गरमा सकती है.

 बड़बोले विधायक गोपाल मंडल की फिसली जुबान

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा जोर पकड़ ली है, निशांत कुमार की राजनीति में आने को लेकर पार्टी के कोई बड़े नेता खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. इस बीच आज जदयू दफ्तर पहुंचे जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि निशांत कुमार राजनीति में नहीं आएंगे तो जदयू का सफाया हो जाएगा.

पढ़ें गोपाल मंडल ने क्या कहा

गोपाल मंडल का कहना है कि जादू पार्टी को चलाने के लिए किसी का चेहरा नहीं है,जो इस पार्टी को आगे बढ़ा सके. सिर्फ निशांत कुमार ही है जो पार्टी को संभाल सकते है.मुख्यमंत्री का वहीं चेहरा हो सकते हैं मेरा दावा है कि निशांत कुमार चुनाव से पहले राजनीति में आएंगे क्योंकि पटना की सड़कों पर निशांत कुमार को लेकर पोस्टर लगना शुरू हो गया है.