सहरसा(SAHARSA): बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन का दौर जारी है. वहीं सभी नेता और राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को सुनिश्चत करने में लगे हुए है. इस बीच सहरसा से महागठबंधन के प्रत्याशी और इंडियन इनक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है. जिसमे वह जाति सुचक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है और लोगो को भड़काने की कोशिश कर रहे है.
अगर यादव एक लाठी मारता है
जनसभा को सम्बोधित करते हुए जाती सूचक शब्द का उपयोग कर रहे है और कहते दिख रहे है,अगर यादव एक लाठी मारता है और भूमिहार राजपूत कोयरी कुर्मी तत्मा जो भी जात तुमको मारता है.इसलिये मारता है की तुम मार खाते हो जब तक मार खाओगे सारी दबंग जाती तुमको मारता रहेगा और नही तो कोई एक लाठी मारे और तुम्हारे पास लाठी नही है तो मारने वाले के गर्दन मे अपना दांत फंसा दो मार खाते रहो लेकिन गर्दन काट लो.
आईपी गुप्ता का एक और वीडियो कल ही वायरल हुआ था
कल ही आई पी गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे उन्हें दूध गंगाजल बेलपत्र से स्नान कराया जा रहा था और हर हर महादेव का नारा लगाया जा रहा था.

Recent Comments