भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर बिहार बंद का असर भागलपुर में शिक्षा व्यवस्था पर साफ तौर पर देखा गया. महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित इस बंद के दौरान मारवाड़ी कॉलेज में चल रही इग्नू की परीक्षा को बंद समर्थकों ने बीच में ही रोक दिया. मिली जानकारी के अनुसार निर्धारित समय से करीब एक घंटा पहले परीक्षा दे रहे छात्रों से उत्तर पुस्तिकाएं जब्त कर ली गईं और परीक्षा अचानक रोक दी गई. इस घटना से छात्रों में काफी आक्रोश फैल गया. कई छात्रों ने परीक्षा रोके जाने के खिलाफ गुस्सा जताया और कॉलेज प्रशासन से दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है जिसमें छात्र परीक्षा के दौरान बाहर निकलते और परीक्षा बाधित होने पर आक्रोश व्यक्त करते नजर आ रहे हैं.