नालंदा (NALANDA) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए नालंदा पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था सख्त करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया है. इसी दौरान सोहसराय थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मौके से पुलिस ने हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण, गोलियां और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है 
1. दिलीप मिश्र, पिता स्वर्गीय मुनि मिश्र
2. आदित्य कुमार, पिता दिलीप मिश्र
दोनों मंसूरनगर थाना क्षेत्र, सोहसराय (नालंदा) के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों ने अवैध असलहा बनाकर बेचने की बात कबूल की है.

बरामदगी की सूची
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार निर्माण का सामान जब्त किया है. इनमें शामिल हैं:
देसी कट्टा 01
.315 बोर का नाली कट्टा 01
.315 बोर की जिन्दा गोली 02
HIKOKI, Bosch, Forte जैसी कंपनियों के ग्राइंडर
AKARI कंपनी की झाड़ी मशीन
एलुमिनियम बट व बैरल
वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन, गोल व चपटा रेटी
हथौड़ी, आरी, लोहे के रॉड, दाब व हैक्सा ब्लेड मशीन
स्क्रू, नट-बोल्ट, ब्लेड, पेचकस, प्लास और पाइप
साथ ही 5,950 रुपये नगद

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 को सीआईपीएफ-541बी बल और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान अवैध असलहा निर्माण और सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है.

इस संबंध में सोहसराय थाना कांड संख्या 319/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.