पटना(PATNA): राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.
महिला का पति बच्चों के साथ फरार है
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय पति बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया.परिजनों का आरोप है कि पति ने ही साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना उन्हें सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिससे संदेह और गहरा गया. परिजनों के पहुंचने पर ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.
पढें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
कल देर रात तक एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद रही और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.फिलहाल महिला का पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. परिजनों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर आधिकारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
पढें क्या है महिला के परिजनों की मांग
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत आत्महत्या थी या उसे साजिश के तहत मारा गया.मृतिका के परिजनों ने इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग की है.उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार पहले से घरेलू हिंसा का शिकार था, लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया.
Recent Comments