पटना(PATNA):राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. गुरुवार की तड़के सुबह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पटना के बड़े अस्पताल पारस हॉस्पिटल के परिसर में चार हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से जानकारी ली और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.
पढे कौन है चंदन मिश्रा
व्यक्ति की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और वर्तमान में पटना के बेउर जेल में बंद था.घायल अभी ज़िंदा है और उसका इलाज़ चल रहा है.चंदन मिश्रा को 15 दिनों के पैरोल पर इलाज के लिए छोड़ा गया था. उसका पैरोल 18 जुलाई को समाप्त हो रहा था और उसी दिन उसे जेल वापस लौटना था.चंदन पिछले कुछ दिनों से पारस अस्पताल में भर्ती था, जहां गुरुवार सुबह चार अपराधी अस्पताल के भीतर घुसे और उस पर गोलियां चला दी. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और इलाज जारी है.
12 सालों से जेल में बंद था चंदन मिश्रा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और उस पर बक्सर में केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप है.वह पिछले 12 वर्षों से जेल में बंद था.पहले वह बक्सर जेल में था, बाद में भागलपुर और फिर पटना के बेउर जेल में स्थानांतरित किया गया था.
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस वारदात ने राजधानी पटना की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए है. सवाल यह भी उठ रहा है कि चाक-चौबंद कहे जाने वाले अस्पताल परिसर में चार अपराधी हथियारों के साथ कैसे घुसे और गोलीबारी कर फरार हो गए.पुलिस फिलहाल घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है.
Recent Comments