जमुई(JAMUI):बिहार में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जमुई जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमुई जिले का वांछित नक्सली सोमार कोड़ा उर्फ बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार किया गया है.
जंगल क्षेत्र से छापेमारी में धर दबोचा गया
सूत्रों के अनुसार, 6 सितंबर 2025 को जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया. वह लंबे समय से पुलिस को कई मामलों में वांछित था.
कई मामलों में नामजद अभियुक्त
गिरफ्तार नक्सली बजरंगी कोड़ा के खिलाफ बरहट थाना कांड संख्या 474/2020 दर्ज है.उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट और यूएपीए की विभिन्न धाराओं सहित धारा 147, 148, 149, 353, 302, 121, 121(ए), 122, 120(बी) और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में आरोप है.इसके अलावा, उसके खिलाफ 16, 17, 18, 19, 20, 21 और 22 यूएपीए एक्ट के तहत भी मुकदमे दर्ज है.
वर्षों से सक्रिय था नक्सली गिरोह में
एसटीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक बजरंगी कोड़ा नक्सली गतिविधियों में वर्षों से सक्रिय था और पुलिस व सुरक्षा बलों पर हमले की कई घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है.
पुलिस को बड़ी कामयाबी
एसटीएफ ने बताया कि बजरंगी कोड़ा की गिरफ्तारी से नक्सलियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है.जमुई जिले में उसके खिलाफ पहले से दो नक्सल कांड दर्ज थे.
Recent Comments