कैमूर(KAIMUR):आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले जन सुराज पार्टी को कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर उपजा असंतोष अब खुलकर सामने आ गया है. पूर्व मंत्री स्व. लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे को चैनपुर सीट से टिकट दिए जाने के फैसले के विरोध में पार्टी के 17 स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.इस्तीफा देने वालों में जन सुराज के चैनपुर प्रखंड अध्यक्ष, अतिपिछड़ा समाज के जिला उपाध्यक्ष समेत कई सक्रिय कार्यकर्ता शामिल है.इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी ने अपने ही घोषित सिद्धांतों से समझौता किया है.
मंत्री या विधायक के बेटों को टिकट नहीं दिया जाएगा
जन सुराज के संभावित उम्मीदवार रहे रविन्द्र सिंह ने इस निर्णय पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा प्रशांत किशोर जी हमेशा कहते रहे है कि जन सुराज परिवारवाद के खिलाफ है और मंत्री या विधायक के बेटों को टिकट नहीं दिया जाएगा. लेकिन चैनपुर में उन्हीं सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए हेमंत चौबे को टिकट दिया गया, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए है. यह पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय है.
पार्टी के भीतर गुटबाज़ी और असंतोष का माहौल
पार्टी के भीतर गुटबाज़ी और असंतोष का यह मामला उस समय सामने आया है जब सभी राजनीतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर मंथन चल रहा है. जन सुराज, जो अब तक वैकल्पिक राजनीति और पारदर्शिता का दावा करता रहा है, अब अपने ही फैसलों पर सवालों के घेरे में आ गया है.राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह घटना आने वाले चुनावों में जन सुराज की पकड़ को कमजोर कर सकती है, खासकर कैमूर और आसपास के इलाकों में, जहाँ पार्टी ने हाल के वर्षों में सक्रियता बढ़ाई थी.

Recent Comments