पटना(PATNA): जदयू के राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी वशिष्ठ नारायण सिंह की तबीयत बिगड़ गयी है. उनके हाल-चाल को देखने के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई विधायक और मंत्री उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और उनसे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि दादा को थोड़ी गैस की समस्या है लेकिन रूटीन चेकअप के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें आज शाम एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से वशिष्ठ बाबू अस्वस्थ हैं. रेगुलर चेकअप होता आ रहा है. उनकी तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है. उनकी स्थिति को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि उनका इलाज अब दिल्ली एम्स में होगा. इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज शाम एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा है.
Recent Comments