पटना(PATNA): बिहार के कई गांव में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. राज्य के तकरीबन एक दर्जन जिलों के नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ के कारण हजारों लोग परेशान हैं. कहीं सड़कों पर पानी है, तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है. राज्य के तकरीबन 100 से अधिक ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने दावा किया है कि जिस इलाके में बाढ़ का पानी सड़क से हट रहा है वहां 24 घंटे के भीतर आवागमन को बहाल किया जा रहा है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ के इलाकों में सभी इंजीनियरों और विभाग के तमाम अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश भी जारी किया गया है. वहीं कोसी नदी से भीषण कटाव जारी है. कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कई लोग अपना घर खाली कर दूसरे जगह शिफ्ट हो रहे थे.