सीतामढ़ी(SITAMARHI):सीतामढ़ी के परिहार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली राजद नेत्री और राजद के महिला सेल के प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल के जन सभा में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.नामांकन खत्म होने के बाद ऋतु जायसवाल ने डुमरा के विश्वनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया.इस जन सभा सभा को ऋतु जायसवाल उनके पति अरुण कुमार और उनकी बेटी तीनों ने बारी बारी से संबोधित किया.स्टेज पर परिवार के जिस सदस्य ने माइक पकड़ा बारी बारी से रोते हुए सभी ने लोगो को संबोधित किया.
परिहार में बसती है जान!
ऋतु जायसवाल ने कहा उन्हें परिहार के बजाए सीतामढ़ी के बेलसंड से राजद ने टिकट दिया लेकिन उनका प्राण परिहार के जनता में बसता है, उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें तेजस्वी यादव पर यकीन है नाम वापसी की तिथि तक पार्टी ने जिस राजद प्रत्याशी को मैदान में उतारा है उनको नाम वापसी के लिए कह दिया जाएगा.
राजद के कई नेता भर चुके है निर्दलीय पर्चा
आपको बता दें कि रितु जायसवाल ही नहीं बल्कि इसके पहले गोपाल मंडल के साथ कई ऐसे राजद के नेता है जिन्होनें निर्दलीय पर्चा भरा है.टिकट कटने के विरोह में कोई कुर्ता फाड़ कर जमीन पर लोटकर रो रहा है तो कोई खुले मंच पर दहाड़ मार कर रो रहा है.

Recent Comments