कैमूर(KAIMUR): बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार तेज़ है. इसी क्रम में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में उत्पाद चेकपोस्ट टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.जहा टीम ने तहखाना बनाकर यूपी से बिहार लाई जा रही 310 लीटर शराब जब्त की है और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.यह कार्रवाई दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) पर स्थित मोहनिया उत्पाद जांच चौकी पर शुक्रवार की सुबह की गई.
चुनाव के मद्देनज़र की जा रही है सख्त कार्रवाई
उत्पाद चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि चुनावी सख्ती को देखते हुए वाहनों की गहन जांच की जा रही थी.इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक क्रेटा कार को रोका गया.तलाशी के दौरान गाड़ी के नीचे तहखाना (सीक्रेट चैम्बर) बनाकर उसमें 270 लीटर विदेशी शराब छिपाई गई थी.गाड़ी चालक की पहचान मोहनिया वार्ड नंबर 9 निवासी अजय प्रताप मिश्रा (पिता — सरोज कुमार स्वामी) के रूप में की गई है.
चुनाव में खपाने की थी योजना
इसी क्रम में जांच टीम ने एक ऑटो रिक्शा को भी रोका, जिसमें लकड़ी के बॉक्स में छिपाकर 40 लीटर देशी शराब लाई जा रही थी.ऑटो चालक की पहचान शशि प्रसाद (पिता — कामेश्वर प्रसाद सिंह, निवासी — कुदरा, कैमूर) के रूप में हुई है.दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शराब तस्करी के उद्देश्य से लाए जा रहे वाहन जब्त कर लिए गए हैंउत्पाद विभाग ने शक जताया है कि बरामद की गई शराब विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खपाई जाने वाली थी.प्रभारी अधिकारी गुंजेश कुमार ने कहा इलेक्शन को लेकर सख्ती बढ़ाई गई है.लगातार चेकिंग की जा रही है ताकि कोई अवैध शराब या प्रतिबंधित सामान जिले में न पहुंच सके। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.
आगे भी जारी रहेगी जांच
जांच टीम ने कार्रवाई के दौरान गाड़ियों में बनाए गए तहखाने की लाइव तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की हैं, जो अब मामले के सबूत के रूप में सुरक्षित रखी गई है.उत्पाद विभाग ने बताया कि इस कार्रवाई से चुनावी शराब आपूर्ति नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग मिले हैं, जिन पर आगे की जांच जारी है.

Recent Comments