मुजफ्फरपुर(MUJFFARPUR):बिहार विधानसभा उपचुनाव के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.यह जनसभा लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी बेबी कुमारी के समर्थन में आयोजित की गई थी.सभा में बोलते हुए चिराग पासवान ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया.उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्यभर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जो माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बन रही है यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि बोचहां .से. लोजपा (रामविलास) का विधायक विधानसभा पहुँचे.
चिराग पासवान भाषण के दौरान हुए भावुक
उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर गलती से विपक्षी उम्मीदवार को चुन लिया गया, तो अगले पाँच साल तक वह यही कहता रहेगा कि “सरकार हमें सहयोग नहीं कर रही है.चिराग पासवान अपने भाषण के दौरान भावुक भी हो गए.उन्होंने कहा कि जब वह बोचहां की जनता के बीच आते हैं, तो उन्हें अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की याद आ जाती है.
यह मेरे पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
2015 में मेरे पिता ने बेबी जी को बुलाकर टिकट दिया था, लेकिन कुछ पारिवारिक परिस्थितियों के कारण उन्हें अपने परिवार के लोगों को टिकट देना पड़ा.पापा को इसका जीवनभर अफसोस रहाउस .समय आपने बेबी जी को निर्दलीय जीताकर विधानसभा भेजा.अगर इस बार भी आप उन्हें जिताएँगे तो यह मेरे पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
अब बिहार में भी यूपी विकास मॉडल लागू होगा
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का बार-बार बिहार आना यह दिखाता है कि बिहार उनके एजेंडे में शीर्ष प्राथमिकता पर है.बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का फायदा दिख रहा है.अब बिहार में भी वही विकास मॉडल लागू होगा.
विपक्षी दल अपने ही आपसी मतभेदों में उलझे हुए है
महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए चिराग ने कहा कि विपक्षी दल अपने ही आपसी मतभेदों में उलझे हुए है.जो अपने लोगों की इज्जत नहीं करता, वो जनता की क्या इज्जत करेगा.महागठबंधन सिर्फ सत्ता की राजनीति करता है, विकास की नहींउन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए .स्थिर सरकार जरूरी है और एनडीए के साथ जुड़कर ही बिहार को विकसित राज्य बनाया जा सकता है.जब तक बिहार को विकसित राज्य नहीं बना दूँगा, चैन से नहीं बैठूँगा.मेरे पिता ने जो सपना देखा था, उसे मैं पूरा करके रहूँगा.

Recent Comments