पटना(PATNA): राजधानी में लव जिहाद का एक गंभीर मामला सामने आया है. एक युवती ने महिला थाना में एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में पीजी कर रहे छात्र सेराज अहमद पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

2021 में हुई थी मुलाकात

युवती के अनुसार, 2021 में इलाज के दौरान एनएमसीएच में उसकी मुलाकात सेराज से हुई थी. उसने खुद को सोनू नाम से एक हिंदू बताया और छठ पर्व में अर्घ्य देकर प्रसाद खाया, यह कहते हुए कि यह व्रत उसने युवती के लिए रखा है. धीरे-धीरे प्रेम संबंध बने और शादी का वादा किया गया. बाद में युवती को उसकी असल पहचान का पता चला. जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि अगर वह पहले मुस्लिम पहचान बताता, तो युवती प्रेम नहीं करती, इसलिए उसने झूठ बोला. इसके बाद उसने युवती को सब्जीबाग स्थित कमरे में रखा, जहां इस्लाम कुबूल करने का दबाव बनाने लगा.

पढ़ें क्या है युवती का आरोप

युवती का आरोप है कि उसे जबरन बीफ खिलाया गया, नमाज और कलमा सिखाने का दबाव डाला गया.धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर मारपीट की गई और इस साल ईद पर आरोपी ने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया. युवती ने बताया कि 14 जून को वह प्राथमिकी दर्ज कराने गई थी, लेकिन पांच दिन तक महिला थाना उसे इधर-उधर भेजता रहा. अंततः 19 जून को डीजीपी दरबार में जाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें बलात्कार, धोखाधड़ी और अपहरण की धाराएं जोड़ी गई है. पीड़िता अब भी डर के साये में है और न्याय की मांग कर रही है.