पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक बड़ी घोषणा कि है, जिसके तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अब बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनेगा और आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगा.
तेजस्वी ने यह भी ऐलान किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) भी महागठबंधन में शामिल होगी. यह घोषणा उन्होंने रामविलास पासवान की जयंती पर उनके भाई पशुपति कुमार पारस के आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद की है.
इस राजनीतिक घटनाक्रम को बिहार की चुनावी सियासत में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. ऐसे में JMM और LJP के जुड़ने से महागठबंधन को सामाजिक आधार और सीटों पर सीधा असर पड़ेगा. साथ हि इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि "समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी प्राथमिकता है.
Recent Comments