गोपालगंज(GOPALGANJ): गोपालगंज में स्टेयरिंग फेल होने से बेकाबू हुई एक ट्रक कार में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. लेकिन ट्रक ड्राइवर क्षतिग्रस्त ट्रक के मलबे में फंस गया. घटना बरौली थाना क्षेत्र के सिवान- सरफरा रोड पर कहला मोड़ की है.  क्रेन  जेसीबी की मदद से ट्रक के केबिन को तोड़ा गया और फिर ड्राइवर को बाहर निकाला गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को मलबे से बाहर निकाला गया और ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.  मृतक ड्राइवर की पहचान वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र राजबली यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में की गई है. 

ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से कार सवार की बची जान 

हादसा इतना दर्दनाक था कि कई लोगों की जान जा सकती थी, लेकिन ड्राइवर ने खुद की जान जोखिम में डालकर बेकाबू हुई ट्रक को रोकने के लिए पेड़ में टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल ड्राइवर को बचाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जेसीबी और क्रेन मंगाने के बाद भी ड्राइवर जब केबिन से बाहर नहीं निकला तो गैस कटर से लोहे को काटने वाली मशीन मंगाई गई. इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

राजस्थान से गोपालगंज आ रही थी ट्रक 

पुलिस का कहना है कि ट्रक पर एल्बेस्टर लदा हुआ था. ट्रक राजस्थान से गोपालगंज आ रही थी. रास्ते में स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक ने कार में पहले टक्कर मारी, उसके बाद पेड़ से जा टकराई. स्थानीय मुखिया राहुल कुमार ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बकरीद को लेकर सड़क पर पैदल जा रहे कई लोगों की जान जा सकती थी. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.एतिहात तौर पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और इस घटना की सूचना घायल ड्राइवर के परिजनों और ट्रक मालिक को दे दी है.