वैशाली(VAISALI): वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बालिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौता गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया.रविवार को ताजिया निकालने के दौरान समस्तीपुर से आ रही महादेव बस सर्विस की एक यात्री बस ने दो लोगों को कुचल दिया.हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार बस की टक्कर से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
घटना से गुस्साई भीड़ ने बस को रोककर आग के हवाले कर दिया.देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुँच कर मामले को शांत करने में लगी है.स्तिथि को देखते हुए इलाके में एहतियातन सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि घटना के बाद स्थिति को शांत कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पूरे क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है.
Recent Comments