पटना(PATNA):बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.लंबे समय से एनडीए के सहयोगी रहे पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है. बीती रात तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित एक मुलाकात में उन्हें आरजेडी की सदस्यता की पर्ची दी गई.आरजेडी में शामिल होने के बाद सूरजभान सिंह ने कहा, एनडीए में मेरे साथ क्या हुआ, यह किसी से छुपा नहीं है. 

पत्नी मोकामा से लड़ेंगी चुनाव

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनकी पत्नी बीना देवी आज मोकामा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी.यह चुनाव खासा दिलचस्प होने वाला है क्योंकि बीना देवी का सीधा मुकाबला मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह से होगा, जो अब खुद एक नई राजनीतिक पारी की तलाश में है.

पशुपति पारस की पार्टी और एनडीए से नाता तोड़ा था

सूरजभान सिंह ने कल ही पशुपति पारस की पार्टी और एनडीए से नाता तोड़ा था.इसके तुरंत बाद उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जहां उन्हें औपचारिक रूप से राजद में शामिल कर लिया गया.पार्टी में शामिल करने के दौरान की तस्वीरों में तेजस्वी यादव उन्हें सदस्यता की पर्ची देते नजर आ रहे है.राजद में सूरजभान सिंह की एंट्री और बीना देवी की उम्मीदवारी से मोकामा सीट पर मुकाबला अब और भी रोचक हो गया है.राजनीतिक विश्लेषकों की नजरें अब इस सीट पर टिक गई हैं, जहां दो पूर्व बाहुबलियों के परिवार आमने-सामने होंगे.