कटिहार (KATIHAR) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को बिहार के कटिहार जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एजेंसी की टीम ने गांव निवासी इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया है. छापेमारी के बाद इकबाल के घरवालों को NIA की ओर से एक लिखित नोटिस भी दिया गया. इकबाल के भाई वसिक, जो CSP संचालक हैं, ने पुष्टि की कि टीम सर्च वारंट के आधार पर घर में तलाशी ले रही थी और इसी दौरान इकबाल को साथ ले जाया गया.
ग्रामीणों का दावा है कि सिर्फ इकबाल ही नहीं, बल्कि गांव के करीब आधा दर्जन घरों में छापेमारी अब भी जारी है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
हालांकि NIA की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में छापेमारी की असली वजह को लेकर अटकलों का दौर जारी है और लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
Recent Comments