पटना(PATNA):बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की. अब सेविकाओं को पहले के 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये प्रतिमाह और सहायिकाओं को 4,000 रुपये की जगह 4,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.

आंगनबाड़ी सेविका लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रही थी

राज्यभर में लाखों महिलाएँ आंगनबाड़ी सेवाओं से जुड़ी हुई हैं और लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रही थी. सरकार के इस फैसले से उन्हें सीधी आर्थिक राहत मिलेगी.

पढे बिहार सरकार ने क्यों लिया है बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है. आंगनबाड़ी सेविकाएँ और सहायिकाएँ बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देती है. इस योगदान को देखते हुए मानदेय वृद्धि का फैसला लिया गया है.