पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं के लिए शुरू की गई रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने बताया कि यह महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने वाली एक बड़ी पहल है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन परिवारों में पहले से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है पति, पत्नी, बेटा या बेटी, उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा, योजना का लाभ केवल प्रत्येक परिवार की एक महिला को ही मिलेगा.

आज से ही महिलाएं आवेदन कर सकती है

सरकार द्वारा लॉन्च किए गए पोर्टल पर आज से ही महिलाएं आवेदन कर सकती है. आवेदन करने पर लाभार्थी को पहले चरण में 10,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके बाद 6 महीने बाद रोजगार की जांच की जाएगी और सफल पाए जाने पर महिला को 2 लाख की अतिरिक्त राशि मिलेगी.

जीविका दीदी समूह से जुड़ी महिलाएं भी ले सकती है लाभ

मंत्री ने यह भी बताया कि जो महिलाएं जीविका दीदी समूह से जुड़ी नहीं हैं, वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी. सरकार का मानना है कि इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार का नया अवसर मिलेगा. राज्य सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगी.