सिवान(SIWAN):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सिवान जिला के पचरुखी प्रखंड के पपौरा गाँव पहुँचे, जहाँ डीएवी लालदेव स्कूल परिसर में आयोजित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा.मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से अब तक बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जलापूर्ति और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि “हमारे शासनकाल की शुरुआत से ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिय गया. हर घर बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय और हर गली-टोले तक पक्की सड़क पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रही है.

चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक रोजगार देने का लक्ष्य 

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2020 तक 10 लाख से अधिक नौकरियां और 39 लाख रोजगार दिए गए है. चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि “हमारा प्रयास है कि हर वर्ग अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा और महादलित—सबका विकास सुनिश्चित हो.मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिले सहयोग का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि हाल के बजट में बिहार को सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए विशेष आर्थिक सहायता मिली है.

मुख्यमंत्री ने सिवान जिले के कई प्रोजेक्ट का किया जिक्र

सिवान जिले के कई प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि यहाँ पुल-पुलियों, सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और कृषि कार्यों के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत किए गए है.नीतीश कुमार ने कहा कि “हम लोगों ने हर वर्ग, हर समुदाय के विकास के लिए लगातार काम किया है. कोई भी इलाका या समाज उपेक्षित नहीं है.अब चुनाव करीब हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह से जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुँचाएं.