टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिक ने अस्पताल में ही आत्महत्या करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है कि लड़की अपनी बहन के देवर के साथ घर से भागी थी और कई महीने से एक दूसरे के साथ रह रहे थे इस दौरन वह गर्भवती हो गई.
पढ़े कहाँ का है पूरा मामला
आपको बताये कि यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले में एसकेएमसीएच अस्पताल का है. जहां नाबालिक ने पंखे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी जान बचा ली. जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर ओपी की पुलिस को नाबालिग भटकते हुए मिली थी. पुलिस ने उसे 13 अक्टूबर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया था.तब से वह अस्पताल में भर्ती है.
मामले में पीड़ित ने किया हैरान करने वाला खुलासा
अस्पताल प्रबंधन की ओर से आत्महत्य करने की कोशिश के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने नाबालिक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली है.जो कक्षा सात में पढ़ती है. उसका उसकी बहन की देवर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और एक दिन बहन का देवर उसे लेकर घर से भाग गया. जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के बरेली में कई महीनों से उसको रखा हुआ था और उसके साथ शारिरिक संबंध भी बना रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई.
परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश में लगी है पुलिस
पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक उसको एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहा था जब नाबलिग ने इसका विरोध किया तो बलिया स्टेशन पर छोड़ कर ही फरार हो गया. जिसके बाद वह अकेले यहां वहां भटक रही थी, इस पर पुलिस की नजर पड़ी और पुलिस ने इसे पकड़ कर अस्पताल में भर्ती करा दिया. फ़िलहाल पुलिस परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

Recent Comments