गया(GAYA): बिहार के गया में वर्ष 2021 में रामjरुचि बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिका के साथ छेड़खानी का मामला आया था. अब इस मामले में पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद करीब 1 साल बाद कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.  स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार, हेडमास्टर और क्लर्क को आरोपी बनाया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है.

26 जनवरी 2021 को सामने आई थी घटना 

बताया जाता है कि गया शहर के कोतवाली थाना के रामरुचि बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिका के साथ विद्यालय के ही शिक्षक ने छेड़खानी की थी. आरोप था कि सरकारी कार्यक्रम से लौटने के दौरान शराब के नशे में धुत शिक्षक ने अश्लीलता करने का प्रयास किया था, जिससे किसी तरह उन लोगों ने अपनी आबरू बचाई थी। घटना 26 जनवरी 2021 की है।  

शिक्षा विभाग की फाइल में दब गई गुहार

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के ही कुछ पदाधिकारियों को इस मामले की जांच कर विभागीय स्तर पर रिपोर्ट देने को कहा गया था. किंतु इस मामले में आरोपी शिक्षक को विभागीय जांच में क्लीन चिट मिल गई थी. नतीजतन मामला दबकर रह गया था. वहीं पीड़ित शिक्षिका इस मामले को लेकर लगातार सीएमओ समेत कई स्थानों पर केस दर्ज करने को लेकर लगातार प्रयासरत थी.

 

यह भी पढ़ें    

मंदिर के चढ़ावे के लिए भिड़ा पुजारियों का गुट, जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल        

दोषी को बख्शा नहीं जायेगा: एसएसपी 

पीएमओ कार्यालय में शिकायत के बाद आखिरकार संज्ञान लिया गया और इस मामले में एसएसपी गया हरप्रीत कौर को आवश्यक निर्देश दिए गए. मामले को कोतवाली थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार अकेला को सुपुर्द किया. एसएसपी ने बताया कि उन्हें बीते दिन भी पीएमओ से लेटर आए थे जिसके बाद संबंधित थाना को कार्रवाई के लिए कहा गया था. इससे पहले मामला उनके संज्ञान में नहीं था मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.