पटना(PATNA): बिहार में आए दिन अपराधी लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी पटना में अपराधियों ने बिजनेसमैन पर फायरिंग कर दी. जिसमें बिजनेसमैन की मौत हो गई.
घात लगाए अपराधियों ने बिजनेसमैन पर की फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पैसों का तगादा करने के लिए गए हुए थे. उसी समय अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. यह घटना बुधवार की देर रात की है.
इलाज के दौरान मनीष ने तोड़ा दम
बताएं कि पूरा मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के महाराजघाट का है. जहां कारोबारी मनीष अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर पैसों का तगादा करके घर लौट रहे थे. उसी समय घात लगाए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद उन्हें आनन फ़ानन-में nmch में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वही आपको बता दे कि मृतक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सनीचरा इलाके का रहने वाला बताया जाता बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस nmch पहुंचकर पुरे मामले की जांच मे जुट गई है.

Recent Comments