TNP DESK- बिहार में जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व लोन माफी की घोषणा के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव पहले 2 करोड़ 70 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर चुके हैं और अब जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देने की बात कर रहे हैं. जब उनके माता-पिता 15 साल सत्ता में थे, तब उन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ राज्य को लूटा.

वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीविका दीदियों के सशक्तिकरण की सोच नीतीश कुमार की देन है. तेजस्वी यादव को जीविका समूह पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी की बातें निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं. महागठबंधन और एनडीए के बीच यह बयानबाजी अब चुनावी मुद्दा बनती दिख रही है.