समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान का एक अहम पड़ाव मानी जा रही है.प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम से करेंगे, जहाँ वे जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.
कर्पूरीग्राम में करेंगे माल्यार्पण
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर कर्पूरीग्राम स्थित स्मृति भवन के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा, जहाँ केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर उनकी अगवानी करेंगे.इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी, आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी कर्पूरीग्राम में लगभग 30 मिनट तक रुकेंगे
कर्पूरीग्राम से प्रधानमंत्री मोदी हवाई मार्ग से करीब 3 किलोमीटर दूर दूधपुरा एयरपोर्ट मैदान पहुँचेंगे, जहाँ वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.यहाँ पीएम मोदी का कार्यक्रम लगभग 45 मिनट का निर्धारित है.बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में राज्य में एनडीए सरकार की उपलब्धियों, केंद्र की योजनाओं और विकास के एजेंडे पर फोकस करेंगे.साथ ही विपक्षी दलों पर भी तीखा प्रहार करने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने चार-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है.एसपीजी, एनएसजी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है.हेलीपैड, स्मृति भवन और जनसभा स्थल पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है.सभा स्थल पर अग्निशमन, एंबुलेंस, मेडिकल टीम और कंट्रोल रूम की भी तैनाती की गई है.जिला प्रशासन ने बताया कि सभा स्थल तक पहुँचने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में कोई चूक न हो.प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

Recent Comments