पटना(PATNA): जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिकल टूरिस्ट है आते है और चुनाव के समय में घूम कर चले जाते है. वोट अधिकार अब वोट चोरी की बात उन्होंने की लेकिन आजकल देख रहे है एक भी बार उसका जिक्र नहीं कर रहे हैं उनको पता है कि मुद्दा खत्म हो चुका है.
हर मामले मे एनडीए महागठबंधन से आगे
महागठबंधन में सीट बंटवारे के विवाद पर कहा कि देख लीजिए पांच पार्टी एक जगह रहकर भी चुनाव नहीं लड़ सकते 14 करोड़ बिहार की जनता को क्या संभालेंगे. इन लोगों के बीच स्थित क्या है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो ऑडियो वायरल हुआ देख लीजिए क्या हालत है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की हालत है तो समझाइए उनके पार्टी में स्थिति क्या है.
आज से मुख्यमंत्री विधिवत चुनाव प्रचार में जा रहे है
उन्होंने कहा कि आज से मुख्यमंत्री विधिवत चुनाव प्रचार में जा रहे है हम लोग पूरी तरह से एडवांटेज में है हर मामले में महागठबंधन से आगे हैं और महागठबंधन को पता है कि होना क्या है इसीलिए वह लोग अपना टाइम पास कर रहे है.

Recent Comments