रामगढ़(RAMGRH):रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में फरार चल रहे गैंगस्टर राहुल दुबे उर्फ जयशंकर दुबे उर्फ छोटू, पिता परमहंस दुबे, के खिलाफ कुजू ओपी पुलिस ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए इश्तहार चिपकाया.पुलिस ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए कुजू ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उसके आवास, कुजू चौक और आसपास के चौराहा समेत तीन प्रमुख स्थानों पर पोस्टर चिपकाए.

10 अक्टूबर 2025 तक न्यायालय में उपस्थित होकर हाजिरी देनी होगी

इश्तहार में न्यायालय के द्वारा आदेश है कि राहुल दुबे को 10 अक्टूबर 2025 तक न्यायालय में उपस्थित होकर हाजिरी देनी होगी साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे फरार गैंगस्टर से संबंधित कोई भी सूचना निर्भीक होकर एसपी कार्यालय रामगढ़ या अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कार्यालय को दें.

इन मामलो में शिक़ायत दर्ज है

गैंगस्टर राहुल दुबे के खिलाफ कुजू ओपी में रंगदारी, गोलीचालन, आर्म्स एक्ट तथा लेवी वसूली के लिए आतंक फैलाने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस लगातार राहुल दुबे की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

रिपोर्ट-अनुज कुमार