पूर्णिया (PUENIA) : पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव में तीन बच्चों की मां ने अपने पति की दबिया से काटकर हत्या कर दी. घटना बीती रात 10 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बालो दास बीती रात मजदूरी से घर लौटा और अपनी पत्नी उषा देवी से खाना मांगा, जिस पर उसकी पत्नी ने कहा कि अभी खाना नहीं बना है, क्या बनेगा? इस पर बालो ने कहा कि 9 बज गए हैं, अभी खाना नहीं बनाया है, जल्दी से बना दो.
बालो दास आंगन में लगे हैंडपंप पर हाथ-पैर धोकर उसी आंगन में लेट गया, जहां उसके बच्चे सो रहे थे और थका होने के कारण उसे नींद आ गई. इसी बीच उसकी पत्नी उषा देवी दबिया लेकर आई और सीधे उसके गर्दन पर वार कर उसकी गर्दन काट दी. खून के छींटे पड़ने पर बच्चे जाग गए और जब बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया तो गुस्से में आई उषा देवी ने बच्चों से कहा कि अगर वे चुप नहीं रहे तो वह उन्हें भी काट डालेगी. यह सुनते ही घर में मौजूद बच्चे ज़ोर-ज़ोर से रोते हुए आँगन से दरवाज़े की तरफ़ भागने लगे, तभी उषा ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी उषा देवी घर के पीछे से भाग गई. बाद में धमदाहा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. धमदाहा पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी उषा देवी को अमारी से गिरफ्तार कर लिया.
फ़ोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर जाँच की. पड़ोसियों ने बताया कि बालो के दो बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा पंजाब कमाने गया है. बालो और उसकी पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ घर में रहते थे.
उषा देवी पहले भी किसी के साथ भाग गई थी और कई महीनों बाद घर लौटी थी. जब भी उसका पति काम पर जाता था, तो उसके घर पर अनजान लोगों का आना-जाना लगा रहता था. इसी वजह से बालो दास और उषा देवी के बीच रोज़ाना झगड़ा, मारपीट और गाली-गलौज होती रहती थी. इससे पहले भी उषा देवी कई बार बालो दास की पिटाई कर चुकी थी.
रिपोर्ट-सुशांत
Recent Comments