पटना (PATNA) : दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल यानि राजद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि आज गाड़ियों से विभिन्न स्थानों पर लोगों को भेजा गया और वीडियो बनाया गया है. उस वीडियो को पोस्ट पर डाला गया और बंद को बदनाम करने की पूरी कोशिश की गई है. उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा सनसनीखेज आरोप है राष्ट्रीय जनता दल पर कि उनके लोगों ने यह काम विभिन्न जिलों में जाकर किया है और किसी तरीके से बंद को फ्लॉप करने की मंशा से यह काम किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ट्वीट क्या करेंगे, बंद बिल्कुल सफल रहा और तेजस्वी यादव के ट्वीट से ही पता चल रहा है कि बंद सफल रहा है.