कटिहार(KATIHAR): कोचिंग पढ़ कर वापस घर लौट रहे 2 छात्र की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचकर काफी खोजबीन के बाद दोनों युवक को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना डंडखोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया पुल के समीप की है. मृतक दोनों छात्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले थे.  2 छात्र के एक साथ मौत हो जाने के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. 

दोनों दोस्त की मौत 

घटना के बारे में मृतक युवक नितिन कुमार राज और सरल कुमार उर्फ लक्की के परिजन ने बताया कि दोनों छात्र आपस में दोस्त है. एक ही कोचिंग में दोनों साथ पढ़ने जाया करते थे. रविवार की सुबह दोनों छात्र घर से कोचिंग पढ़ने बात कह कर निकले थे. लेकिन अचानक उनकी डूबने की खबर मिली. सूचना मिलते ही सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. काफी खोजबीन करने के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि गांव में बाढ़ आया हुआ है. कोचिंग से पढ़ने के बाद दोनों छात्र बाढ़ का पानी देखने के लिए सिंधिया पुल गए हुए थे. इसी दौरान एक छात्र का चप्पल बाढ़ के पानी में गिर गया. जिसे निकालने के लिए वह जैसे ही गया पानी में गिर पड़ा और डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरा छात्र भी उसे बचाने के लिए नदी में कूदा और वह भी डूब गया.  डूबने से दोनों ही छात्र की मौत हो गई.