समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां प्रधानमंत्री पोर्टल पर एक शख्स को धमकी भरा मैसेज भेजना काफी महंगा पड़ गया. युवक ने पीएम पोर्टल पर अपशब्द और धमकी भरा मैसेज भेजा था. समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पटोरी और मोहनपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रुदल राय ने पीएम पोर्टल पर कुछ अपशब्द लिखते हुए एक धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया था. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी हृदयकांत ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शनिवार की देर रात आरोपी रुदल राय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं कोई भी पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. यहां तक कि पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर जिले हृदयकान्त फोन भी उठाने से परहेज कर रहे हैं.
Recent Comments