शेखपुरा(SHEKHPURA): ये तस्वीर आज सुबह से वायरल हो रही है. खेत की ये तस्वीर चर्चा में इसलिए है कि केंद्र में शेखपुरा के डीएम सावन कुमार हैं. वो लुंगी पहने हुए हैं, उसे घुटनों से ऊपर बांध लिया है और हाथ में उनके धान की रोपनी है. चित्र बरबीघा प्रखंड के भदरथी गांव का है. बताया गया है कि सावन कुमार ग्रामीण परिवेश से आते हैं. बिहार के गांव की दुर्दशा को लेकर वे लगातार चिंतित हैं. उसमें गुणात्मक सुधार को लेकर वे काफी सक्रिय भी हैं. वहीं गांव और खेत खलिहान की सुध लेने वो भदरथी गांव पहुंच गए और खेत में धान रोपने लगे.
यह भी पढ़ें:
ऐसे भी लोग: बच्चे क्लास करने जब रेगुलर नहीं आए तो जानिये तीन साल बाद क्या कर दिया इस प्रोफेसर ने....
किसान के खुशहाल होने से ही देश समाज और बिहार होगा खुशहाल
दरअसल जिला अधिकारी को जिले में धान रोपनी का शुभारंभ करना था. मौके पर उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और किसानों की देखभाल और उनके खुशहाली को लेकर हमें अपनी तरफ से भी पहल करनी चाहिए. जिले में वर्षा का अनुपात कम हो गया है. ऐसे में लोगों को धान रोपने के प्रति प्रेरित करने के लिए उन्होंने खुद धान रोपनी की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि किसान के खुशहाल होने से ही देश, समाज और बिहार खुशहाल होगा. इस अवसर पर पिंजरी पंचायत की महिला मुखिया पूजा कुमारी ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर जिलाधिकारी का अभिनंदन किया.
Recent Comments