सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार में आए दिन नेपाल के बॉर्डर से अपराधी राज्य में घुसते हैं और कई अपराधी घटनाओं का अंजाम देते हैं तो वही गुरुवार के दिन पुलिस और  एसएसबी  की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

आपको बताएं कि नेपाल से मिले इनपुट के आधार पर सीतामढ़ी जिला पुलिस और एसएसबी ने शहर के मेहसौल चौक के  पास ज्वाइन ऑपरेशन चला हथियार स्पलायर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशो के पास से हथियार भी बरामद किए है. 

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी  किया  बरामद

मामले पर एसपी मनोज कुमार तिवारी  की ओर से कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित डीआईयू टीम और एसएसबी के अधिकारियो ने   सीपीआई गली से दोनो को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के आधार पर अन्य को पकड़ने की तैयारी में पुलिस

आपको बता दे कि  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान की मेहसौल ओपी क्षेत्र के मदनी मुसाफिर खाना गली निवासी तुफैल और सोनावती कॉलोनी निवासी विक्रम  के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस तीनो बदमाशों को मेहसौल ओपी में पूछताछ कर रही है.  वही उनकी निशानदेही के आधार पर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है.