वैशाली(VAISHALI):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच महुआ विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है.राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने आज महुआ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के समय तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और खास बात यह रही कि वे अपने दादी की तस्वीर लेकर पहुंचे, जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव साफ दिखाई दिया.
भावुक लम्हा: “दादी का आशीर्वाद हमेशा साथ है”
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा महुआ मेरी कर्मभूमि रही है, और दादी का आशीर्वाद लेकर चुनाव मैदान में उतरना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यहां से मेरी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई थी और आज फिर से मैं आपके बीच वापस आया हूं.
2015 में यहीं से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत
तेज प्रताप यादव ने 2015 के चुनाव में पहली बार राजद के टिकट पर महुआ सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. तब उन्हें 66 हजार से अधिक वोट मिले थे. इसके बाद 2020 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन अब वे एक बार फिर अपनी पहली सीट महुआ पर लौट आए है.
कड़ा मुकाबला: NDA और राजद के उम्मीदवारों से टक्कर
इस बार महुआ सीट पर मुकाबला आसान नहीं माना जा रहा है.तेज प्रताप यादव को राजद के बागी उम्मीदवार के साथ-साथ एनडीए (LJP (रामविलास) के प्रत्याशी) से सीधी टक्कर मिलने की संभावना है.हालांकि राजद का आधिकारिक प्रत्याशी वही हैं, लेकिन अंदरूनी विरोध को नकारा नहीं जा सकता.
चुनाव तिथियां और मतदान की जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार:
• पहले चरण का मतदान: गुरुवार, 6 नवंबर 2025
• महुआ सीट पहले चरण में शामिल
• मतगणना की तिथि: शुक्रवार, 14 नवंबर 2025
• बिहार विधानसभा की कुल सीटें: 243
• सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत: 122 सीटें
महुआ से फिर उम्मीदें
राजद कार्यकर्ताओं के बीच तेज प्रताप की वापसी से उत्साह है, लेकिन इस बार मुकाबला पहले से ज्यादा जटिल और बहुकोणीय है.तेज प्रताप यादव की छवि, उनका जमीनी जुड़ाव और महुआ से भावनात्मक रिश्ता इस चुनाव में कितना असर दिखाता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

Recent Comments