TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि अगर राज्य में राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की सरकार बनती है, तो जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी दी जाएगी.साथ ही, जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा लिए गए सभी लोन का ब्याज माफ किया जाएगा और आगे के दो वर्षों तक उन्हें ब्याज मुक्त लोन मिलेगा.

तेजस्वी ने बताया कि जीविका दीदियों को प्रति माह दो हजार रुपये का मानदेय और पांच लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने “बेटी योजना” और “माँ योजना” की घोषणा की, जिसके तहत बेटियों की जन्म से लेकर आमदनी तक सरकार जिम्मेदारी लेगी, जबकि माताओं को मकान के साथ रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार के सभी संविदाकर्मी कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा, ताकि उन्हें स्थिर नौकरी और सामाजिक सुरक्षा मिल सके.इन घोषणाओं को राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के महिला वोट बैंक पर सीधा निशाना माना जा रहा है.