मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR):मुजफ्फरपुर शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने की इच्छा जताई,लेकिन चंद्रग्रहण के कारण मंदिर में सूतक लगने से दर्शन नहीं हो सका. इस पर उन्होंने अफसोस जाहिर किया.इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ यादव पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि राजबल्लभ यादव अपराधी है, इसीलिए उसे राजद से निकाला गया था.

राजबल्लभ यादव को कह दी ये बात

दरअसल राजबल्लभ यादव द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें जर्सी गाय कहने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. इसी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी ने पहले ही राजबल्लभ यादव के अपराधी छवि को देखते हुए कार्रवाई कर दी थी.