टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बाप और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र और खूबसूरत माना जाता है. एक बेटी अपने पिता की पनाह में ही अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है,लेकिन कलयुग के इस दौर में बाप और बेटी का रिश्ता शर्मशार हो चुका है. कई ऐसे लोग हैं जो अपनी ही बेटी पर गंदी नजर रखते है, एक ऐसा ही शर्मनाक मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता ने अपने 14 साल की बेटी के साथ मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
इस तरह सामने आयी पूरी सच्चाई
आपको बताये कि इस घिनौने करतूत की सच्चाई तब सामने आई जब नबालिग बच्ची 2 महीने की गर्भवती हो गई.बच्ची की हालत को देख उसकी मां ने जब बच्ची से पूछा तो सारा भेद खुल गया. वहीं इसके बाद मां ने सीधा पुलिस से संपर्क किया, जिसके बयान पर सौतेले पिता के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं मामले की सच्चाई सामने आने के बाद लोगों के साथ पुलिस महकमे में भी इसको लेकर हड़कंप है.
मामले में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सौतेले पिता को गिरफ़्तार कर लिया है. जिसे आज यानी 1 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं बच्ची का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस की पूछ्ताछ में आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल किया है. वहीं पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी बच्ची के साथ घिनौनी करतूत को अंजाम दे चुका है, लेकिन उसकी माफी मांगने पर उसने थाने में एफआईआर नहीं की थी, लेकिन हद तब हो गई जब उसने उसकी बेटी को गर्भवती कर दिया.
पहले भी कर चुका था गंदी हरकत
मामले में पीड़ित मां बताया कि उसकी बच्ची की लगातार तबियत खराब हो रही थी और वह बार-बार उल्टी कर रही थी, जिसके बाद उसकी मां ने जब पूछा तो बच्ची ने सारा मामले की पोल खोल दी. वहीं जब उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो पता चला कि वह दो महीने की गर्भवती है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, पहली पत्नी से चार बच्चे भी थे, जिसके बाद उसने इस बच्ची की मां से शादी की थी.
Recent Comments