मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. एक बार फिर बदमाशों ने मोतिहारी में होटल संचालक की गोली मार हत्या कर दी है. घटना मोतिहारी के नेशनल हाइवे स्थित कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक की है.
दरअसल नेशनल हाईवे पिपराकोठी-कोटवा के साथ पिपराकोठी-चकिया में टैंकर से तेल काटने वाला गिरोह आज कल खूब सक्रिय है. हालांकि बिगत माह में मोतिहारी पुलिस ने भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल के साथ कई चोर को पकड़ा था. फिर भी अत्यधिक मुनाफा को लेकर टैंकर से तेल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में कोटवा थाना क्षेत्र स्थित कदम चौक होटल किनारे टैंकर लगा तेल काटा जा रहा था तभी होटल मालिक ने मना किया. फिर क्या था तेल चोर गिरोह ने होटल संचालक उपेंद्र सिंह के सीने पर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोटवा थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पहुँच घायल उपेंद्र सिंह को इलाज के लिए मोतीहारी के एक निजी अस्पताल पहुँचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही मोतिहारी सदर 02 एसडीपीओ जीतेश पांडेय मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
Recent Comments