TNP DESK: बिहार बंद के दौरान शेखपुरा शहर के तीन मुहानी मोड़ पर एक अजीबो-गरीब नज़ारा देखने को मिला. राजद विधायक विजय सम्राट जब अपने समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए भैंस पर सवार हुए, तो किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह स्टंट उन पर भारी पड़ जाएगा. 

भीड़ और शोरगुल के बीच भैंस अचानक बिदक गई और उछलने लगी. संतुलन खोते हुए विधायक विजय सम्राट सीधे सड़क पर आ गिरे. यह नजारा देख आसपास खड़े लोग पहले तो चौंक गए लेकिन अगले ही पल हंसी रोक नहीं सके. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे "भैंस पर राजनीति" का नया नमूना बता रहे हैं. हालांकि, विधायक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी यह 'भैंस यात्रा' विरोध प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा में आ गई है.