पटना(PATNA):भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त बिहार” के दावे पर पलटवार करते हुए रवि किशन ने कहा कि बिहार में 20 साल पहले भ्रष्टाचार चरम पर था, और उस समय हजारों करोड़ के घोटाले हुए थे जिन्हें बिहार की जनता ने अपनी आंखों से देखा है.
लालटेन का दौर गया,अब LED लाइट का जमाना है
उन्होंने कहा कि आज का बिहार पहले से काफी बदल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. रवि किशन ने कहा बिहार आज जगमग बिहार है.14 नवंबर के बाद बिहार एक नई ऊंचाई देखेगा. प्रधानमंत्री का जो विजन है, उसी दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है.अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है, एलईडी लाइट का दौर है.
हर मां-बहन को रोजगार मिलेगा और हर युवा के हाथ में नौकरी होगी
सांसद ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से हर मां-बहन को रोजगार मिलेगा और हर युवा के हाथ में नौकरी होगी.अब बिहार पीछे नहीं रहेगा, यह नए भारत के विकास का केंद्र बनेगा,उन्होंने जोड़ा.रवि किशन के इस बयान को राजनीतिक हलकों में भाजपा की चुनावी तैयारी और विपक्ष पर हमले के रूप में देखा जा रहा है.

Recent Comments