पटना (PATNA): बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम रहने वाला है. आज पटना में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमे साझा घोषणा पत्र (Common Manifesto) जारी किया जाएगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा.

मुख्य फोकस “आर्थिक न्याय” पर रहने की संभावना

महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र का मुख्य फोकस 'आर्थिक न्याय' पर रहने की संभावना है. राजद और कांग्रेस दोनों ही दलों के रणनीतिकारों का कहना है कि. बेरोजगारी, महंगाई और युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर खास ध्यान दिया जाएगा. घोषणा पत्र में महिलाओं किसानों और अल्पसंख्यकों के लिए अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है.

विपक्ष एनडीए को कड़ी टक्कर दे सकती है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त चुनाव प्रचार अभियान की रूपरेखा भी पेश की जाएगी. तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, वामदलों के प्रतिनिधि और अन्य सहयोगी दल संयुक्त रूप से चुनावी मंच साझा करेंगे. महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि विपक्ष को एकजुटता का मजबूत संदेश देकर एनडीए को कड़ी टक्कर दी जा सकती है. हाल के दिनों में टिकट बंटवारे और सीट समायोजन को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच मतभेद खुलकर सामने आए थे. कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं ने बयानबाज़ी भी की थी, जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे थे. ऐसे में आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस को विपक्षी गठबंधन के लिए “डैमेज कंट्रोल” की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. महागठबंधन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाएगा. यह फैसला गठबंधन के अंदर लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया है. कांग्रेस ने भी इस निर्णय पर अपनी सहमति दे दी है.